सांसद के सामने ही भिड़े विधायक और डीएम! जमकर हुई बहस, देखिए वीडियो

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में उस वक्त गहमागहमी का माहौल हो गया. जब लालकुआं विधायक और नैनीताल डीएम के बीच तीखी बहस हो गई. जबकि, सांसद अजय भट्ट बीच में बैठे हुए थे. आखिर में सांसद अजय भट्ट के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ.

दिशा की बैठक में बहस

दरअसल, काठगोदाम सर्किट हाउस में नैनीताल उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट के अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई. जिसमें पूरे जिले के अधिकारी शामिल हुए, लेकिन बैठक के बीच सांसद अजय भट्ट के सामने ही लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट और नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह के बीच आपस में बहस हो गई. जिससे कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया.

पूरा मामला आपदा के तहत गौला नदी में चैनेलाइजेशन से जुड़ा है. जिसमें सिंचाई विभाग की ओर से वर्तमान में पोकलैंड लगाकर काम किया जा रहा है. ऐसे में विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने सिंचाई विभाग को काम दिए जाने को लेकर आपत्ति जताई. जिस पर डीएम वंदना का कहना था कि उनकी ओर से वन विभाग को काम किए जाने को कहा गया है.
जिसे लेकर सांसद अजय भट्ट के सामने ही काफी देर तक विधायक मोहन बिष्ट और डीएम वंदना के बीच जमकर बहस हो गई. मामला गरमाता देख सांसद भट्ट को कहना पड़ा कि आखिर जिले में चल क्या चल रहा है? ऐसे में सांसद अजय भट्ट ने हस्तक्षेप कर पूरे मामले को शांत कराया.

वहीं, नैनीताल डीएम वंदना सिंह का कहना था कि इस तरह के हंगामे से कोई काम नहीं चलेगा. बैठक के दौरान हंगामा चर्चा का विषय बना रहा. इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा है कि नैनीताल जिले में क्या चल रहा है? अब विधायक और डीएम के बीच हुई बहस चर्चाओं में है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में आईएफएस अधिकारियों के हुए तबादले, ये है सूची

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours