ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में उस वक्त गहमागहमी का माहौल हो गया. जब लालकुआं विधायक और नैनीताल डीएम के बीच तीखी बहस हो गई. जबकि, सांसद अजय भट्ट बीच में बैठे हुए थे. आखिर में सांसद अजय भट्ट के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ.
दिशा की बैठक में बहस
दरअसल, काठगोदाम सर्किट हाउस में नैनीताल उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट के अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई. जिसमें पूरे जिले के अधिकारी शामिल हुए, लेकिन बैठक के बीच सांसद अजय भट्ट के सामने ही लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट और नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह के बीच आपस में बहस हो गई. जिससे कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया.
वहीं, नैनीताल डीएम वंदना सिंह का कहना था कि इस तरह के हंगामे से कोई काम नहीं चलेगा. बैठक के दौरान हंगामा चर्चा का विषय बना रहा. इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा है कि नैनीताल जिले में क्या चल रहा है? अब विधायक और डीएम के बीच हुई बहस चर्चाओं में है.
+ There are no comments
Add yours