ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल अक्टूबर और नवंबर महीने में आयोजित होने वाले हैं। प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। खेल मंत्री रेखा आर्या अधिकारियों से लगातार 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर फीडबैक ले रही हैं।
अक्टूबर-नवंबर में होगा आयोजन
मंगलवार को खेल मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। यमुना कॉलोनी स्थित अपने आवास पर मंत्री रेखा आर्या ने बैठक ली। बैठक के दौरान मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अक्टूबर-नवंबर के बीच होगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए समयबद्ध तैयारी करने के निर्देश दिए।
बनाया जाएगा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट
खेल मंत्री ने गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज, लोहाघाट की तैयारियों और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट बनाने के संदर्भ में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक्ट का प्रस्ताव जल्द कैबिनेट में रखा जाएगा। उसके बाद इससे संबंधित विधेयक विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा।
पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
खेल मंत्री ने बताया कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट लागू होने के बाद प्रदेश में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने में काफी आसानी होगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के समय स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास पीएम मोदी के हाथों कराया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours