ख़बर रफ़्तार, पूर्वी दिल्ली: के लक्ष्मी नगर थाना क्षेत्र में पीजी में रह रहे लॉ के छात्र विशु सिंह (20) ने नाइट्रोजन गैस से भरा प्लास्टिक बैग मुंह पर बांधकर खुदकुशी कर ली। विशु चरखी दादरी, हरियाणा का निवासी था। पुलिस ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर जांच की। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस के मुताबिक कमरे में मिले सिलिंडर को जांच के लिए भेजा गया है। विशु के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। गांव चौपाना संवर, चरखी दादरी के विशु ने द्वारका स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में इसी वर्ष प्रवेश लिया था। वह 29 अगस्त को गुरु रामदास नगर स्थित पीजी में रहने आया था।
+ There are no comments
Add yours