ख़बर रफ़्तार, ऋषिकेश: श्यामपुर में एक युवक द्वारा दबंगई दिखाते हुए एक होटलकर्मी के सिर पर पिस्टल तानने की घटना सामने आई है. आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया है. घटना के बाद होटलकर्मी ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है. सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गई है. वहीं, इस घटना को लेकर होटलकर्मियों में गुस्सा है.
ऋषिकेश में एक युवक ने होटल कर्मी के सिर पर तानी पिस्टल: श्यामपुर पुलिस चौकी के मुताबिक शनिवार की दोपहर नशे में धुत अनुराग डिमरी नाम का युवक रॉयल शिवम रेजिडेंसी एंड रेस्टोरेंट माया मार्केट गुमानीवाला पहुंचा. वह सीधे होटल की किचन में घुस गया, तभी मौके पर मौजूद चीनी गोदाम रोड गुमानीवाला निवासी शुभम नौटियाल के सिर पर बिना किसी बात के पिस्टल तान दी, जिससे किचन में अफरा-तफरी मच गई. आरोपी अनुराग डिमरी होटलकर्मी शुभम नौटियाल को पिस्तौल से मारने की बात कहता नजर आया. स्टाफ के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया.
पुलिस बोली जल्द मामले का होगा खुलासा: ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी अनुराग डिमरी द्वारा होटलकर्मी शुभम नौटियाल के सिर पर पिस्टल तानने की घटना सामने आई है. शिकायत मिलने पर श्यामपुर चौकी प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया है. वहीं, चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि शिकायत ले ली गई है, जल्द ही जांच शुरू की जाएगी.
+ There are no comments
Add yours