पौड़ी में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने अवैध मजार को हथौड़ा चलाकर किया ध्वस्त

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, पौड़ीः उत्तराखंड शासन-प्रशासन की सख्ती के बाद भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक में राजस्व भूमि पर मजार बनाकर अतिक्रमण किया गया. जिसे बुधवार को प्रशासन की देखरेख में ध्वस्त किया गया. बताया जा रहा है कि मजार को हाल ही में बनाया गया था. 15 जून को मजार पर रंगाई पुताई का भी काम किया गया था.

जानकारी के मुताबिक, पौड़ी जिले बीरोंखाल ब्लॉक के जुखाड़ी गांव के जंगल में अवैध रूप से मजार का निर्माण कर दिया गया. स्थानीय व्यक्ति द्वारा इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया तो प्रशासन ने वीडियो का संज्ञान लिया. जांच में पता चला कि मजार का निर्माण राजस्व भूमि पर किया गया है. मामले में राजस्व विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बुधवार को मजार को ध्वस्त किया.

बजरंग दल के जिला संयोजक अरुण चमोली ने कहा कि इस तरह के अवैध निर्माण कर लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अब भी अवैध रूप से इस तरह सरकारी भूमि पर अवैध मजारों का निर्माण किया गया है. जिस पर प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

श्रीनगर एसडीएम नूपुर वर्मा ने बताया कि मजार निर्माण की सूचना के बाद जांच की गई. जांच में पता चला कि मजार का निर्माण राजस्व विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से किया गया है. इस पर तुरंत राजस्व विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. जिसके मद्देनजर बुधवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की जांच में पता चला है कि मजार का निर्माण हिंदू परिवार के चार सगे भाइयों ने कराया था. जिलाधिकारी पौड़ी आशीष कुमार ने बताया कि जिले में इस तरह के किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- बदरीनाथ उपचुनाव को लेकर एक्शन में प्रशासन, पूरी की तैयारियां, एक क्लिक में जानिये डिटेल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours