
खबर रफ़्तार, बरेली: बुलेट न दिलाने पर एक युवक ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। मामला बरेली के मोहल्ला भूड़ कोहाड़ापीर क्षेत्र में लल्ला मार्केट के पीछे का है। 17 जनवरी को अपने ही घर में महिला की खून से लथपथ लाश मिली थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला के पुत्र ने ही पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दे दी थी। पूछताछ में कहानी फंसने पर लड़के से पुलिस ने पूछताछ की थी। बाहरी व्यक्ति के अंदर न आने पर घर के व्यक्ति पर ही पुलिस की जांच टिकी हुई थी। क्षेत्रवासियों से पूछताछ में भी पता लगा था कि बाहर से गेट बंद करके लड़का ही काम पर जाता था।
20 दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने सच्चाई उगलवा ही ली । लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने कहा कि गाड़ी न दिलाने पर उसने ही अपनी मां के सिर में रॉड मारी थी। पुलिस ने खून से सनी हुई रॉड भी बरामद कर ली है। बरेली शहर में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई थी।
+ There are no comments
Add yours