
खबर रफ़्तार, अयोध्या: फिल्म स्टार गोविंदा सोमवार को अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। वह सपा नेता के घर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
प्रख्यात फिल्म अभिनेता गोविंदा ने सोमवार को रामलला के दर्शन किए। वह एक वैवाहिक कार्यक्रम में पड़ोसी जनपद गोंडा पहुंचे थे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह के तिलकोत्सव के अवसर पर उनके गोंडा स्थित पैतृक निवास रामेश्वर पुरवा मिझौरा परसपुर में बॉलीवुड के सुपर स्टार गोविंदा पहुंचे थे।
उन्होंने वहां से अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी।
बीते दो माह में गिरा धार्मिक पर्यटन का ग्राफ
रामनगरी में पिछले दो माह में धार्मिक पर्यटन का ग्राफ तेजी से गिरा है। एक सर्वे के मुताबिक श्रद्धालुओं की संख्या में 50 फीसदी तक की गिरावट आई है। यह न सिर्फ स्थानीय धार्मिक पर्यटन के लिए चिंता का विषय है, बल्कि इसका असर स्थानीय अर्थव्यवस्था और सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी पर भी देखने को मिल रहा है।
महाकुंभ के दौरान आई तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ अब थम गई है। इससे स्थानीय व्यापारियों की चिंता बढ़ी है। रामनवमी के बाद से ही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इस गिरावट का सीधा असर व्यापार, होटल उद्योग, परिवहन सेवाओं और छोटे दुकानदारों की आमदनी पर पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड इकोनॉमिक एसोसिएशन के महासचिव व अर्थशास्त्री प्रो. विनोद श्रीवास्तव अपने सर्वे के आधार पर दावा करते हैं कि 10 मार्च के बाद से ही रामनगरी में श्रद्धालु घटने लगे थे।
श्रद्धालुओं की संख्या में करीब 50 फीसदी की गिरावट आई है। इससे पहले रोजाना डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन को पहुंचते थे। इस समय रोजाना करीब 70 हजार श्रद्धालु आ रहे हैं। सर्वे में यह सामने आया है कि पर्यटक व श्रद्धालु सुबह आ रहे हैं और शाम को लौट जा रहे हैं। बमुश्किल 500 से एक हजार रुपये ही श्रद्धालु खर्च कर रहे हैं। यह ट्रेंड पर्यटन के लिहाज से खराब है। इसका असर अयोध्या धाम के सकल राजकीय घरेलू उत्पाद पर पड़ा है।
+ There are no comments
Add yours