ख़बर रफ़्तार, फतेहपुर: में दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। स्कॉर्पियो सवार रईसजादे ने साईकिल सवार मजदूर को टक्कर मारने के बाद 6 किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
मलवां थाना क्षेत्र के अल्लीपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सवार युवक ने साईकिल सवार मजदूर को टक्कर मारी। मजदूर गाड़ी के नीचे फंस गया। लेकिन आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी और 6 किमी तक वह उसे गाड़ी के नीचे सड़क पर घसीटता ले गया। जिससे उसने दम तोड़ दिया। पीछे चल रही दूसरी कार ने पीछा करके वीडियो बना लिया और पुलिस को सूचना भी दे दी। सदर कोतवाली क्षेत्र में पहुंचने पर आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गया। फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
+ There are no comments
Add yours