ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ का उद्घाटन किया। भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) कार्डधारकों को इससे सफर करना तेज, आसान और अधिक सुरक्षित हो गया है।
दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शनिवार को भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए सरकार के अग्रणी ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (एफटीआई-टीटीपी)’ को शुरू करने वाला देश का पहला हवाई अड्डा बन गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विश्वसनीय यात्री कार्यक्रम लाभार्थियों के लिए दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर समर्पित काउंटरों का अनावरण किया।
+ There are no comments
Add yours