देहरादून: किराये के मकान में राजस्थान के दंपती की संदिग्ध हालात में मौत, जांच पड़ताल शुरु

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, देहरादून: अजबपुर कलां की रहने वाली ज्योति शर्मा ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके रेलवे पटरी के पास स्थित मकान में राजस्थान के रहने वाले रुपेश और उनकी पत्नी रेशमा की तबीयत रखाब हो रही है।

नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे राजस्थान के दंपती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इनमें से महिला ने एंबुलेंस आने से पहले घर पर और पुरुष ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। शुरुआती पड़ताल में पुलिस इसे जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला बता रही है। मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अजबपुर कलां की रहने वाली ज्योति शर्मा ने पुलिस को सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि उनके रेलवे पटरी के पास स्थित मकान में उदयपुर राजस्थान के रहने वाले रुपेश पत्नी रेशमा के साथ किराए पर रहते थे। इन दोनों की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत खराब होने लगी। उन्होंने एंबुलेंस को फोन किया तो उसके पहुंचने से पहले ही रेशमा ने दम तोड़ दिया। इसके बाद रुपेश को दून अस्पताल पहुंचाया गया। यहां रुपेश की भी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तो मकान में महिला की लाश पड़ी थी।
आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया है कि यह दंपती करीब 15 दिन पहले ही इस मकान में रहने के लिए आया था। इससे पहले वह दीपनगर में ही एक दूसरे मकान में रहते थे। दोनों एक होटल में सफाई कर्मचारी थे। अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। एसएसपी ने बताया कि अब तक की जांच में यही बात सामने आ रही है कि दोनों ने विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। दोनों के फोन नंबर की जांच की जा रही है। इसके अलावा उनके कार्यस्थल पर भी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours