ख़बर रफ़्तार, देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में पार्टनर बनाने का झांसा देकर दिल्ली के एक बिल्डर ने पीड़ित से करोड़ों रुपये की ठगी कर डाली. पीड़ित द्वारा कोर्ट की शरण लेने के बाद कोर्ट के आदेश पर थाना राजपुर में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि बिल्डर ने जमीन खरीदने के लिए उत्तराखंड मूल निवास का बहाना बनाकर देहरादून के अपने एक साथी को इसमें शामिल किया और उसके बाद बिल्डर ने जमीन खरीदने के लिए पीड़ित को अपनी कंपनी का निदेशक बनाया. मुकेश कुमार निवासी दिल्ली ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि जितेंद्र खरबंदा निवासी विवेक विहार दिल्ली ने देहरादून में जमीन खरीदकर ग्रुप हाउसिंग सोसायटी बनाने का झांसा दिया. कहा कि उत्तराखंड में बाहरी व्यक्ति 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि नहीं खरीद सकता. इसलिए उसने अपने साथी उत्तराखंड मूल निवासी अजय पुंडीर को इसमें शामिल किया.
विश्वास में लेने के लिए आरोपी ने पीड़ित और अजय पुंडीर को अपनी कंपनी में निदेशक भी बना दिया. पीड़ित आरोपी के झांसे में आ गया और बिल्डर जितेंद्र खरबंदा की कंपनी, उसके भाई अजय खरबंदा और अजय पुंडीर समेत अन्य लोगों के खाते में 19 करोड़ रुपये जमीन खरीदने के जमा करवा दिए. उसके बाद बिल्डर ने उनके दिए रुपयों से जमीन नहीं खरीदी और कंपनी में जमा किए. रुपयों को दूसरी कंपनी में ट्रांसफर कर दिया.
+ There are no comments
Add yours