विशेष रूप से दिल्ली, मुंबई, बंग्लुरु जैसे महानगरों में इसे हर्बल सुपरड्रिंकके रूप में पहचान मिल रही है। बुरांश की पंखुड़ियों से तैयार चाय में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और हृदय के लिए लाभकारी तत्व पाए जाते हैं। यह चाय रक्तचाप को नियंत्रित रखने, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और थकान को दूर करने में प्रभावी मानी जाती है। इसके स्वाद और स्वास्थ्य लाभों ने इसे शहरी जीवनशैली में तेजी से लोकप्रिय बना दिया है। बुरांश की चाय के बढ़ते चलन ने उत्तराखंड के कई गांवों में स्वरोजगार के नए द्वार खोल दिए हैं।
गांव की महिलाएं अब बुरांश के फूलों को इकट्ठा करती हैं, उनकी सफाई और सुखाने की प्रक्रिया के बाद उन्हें चाय के रूप में पैक किया जाता है। यह पूरी तरह जैविक प्रक्रिया है, जिसमें कोई रसायन नहीं होता। अक्सर बाजारों में बुरांश का स्क्वैश तो मिल जाता है, लेकिन उसमें रासायनिक मिलावट होती है। इसके विपरीत, बुरांश की चाय पूरी तरह शुद्ध, प्राकृतिक और स्वास्थ्यवर्धक है। इसकी कीमत 50 रुपये से शुरू होती है।
सरकार और एनजीओ दे भी रहे बढ़ावा
राज्य सरकार और कई गैर-सरकारी संगठन भी इस पहल को मजबूत कर रहे हैं। स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण, पैकेजिंग और मार्केटिंग की मदद दी जा रही है, जिससे यह उत्पाद न केवल घरेलू, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी पहुंच सके। आज बुरांश की चाय केवल एक औषधीय पेय नहीं, बल्कि उत्तराखंड की प्राकृतिक विरासत, पारंपरिक ज्ञान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुकी है। यह पहाड़ों की गोद से निकलकर देश और दुनिया में अपनी खुशबू फैला रही है।
+ There are no comments
Add yours