ख़बर रफ़्तार, बरेली : प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने दहेज में चार लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुर पर दुष्कर्म करने आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने देवर और अन्य ससुरालियों के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला के मुताबिक उसका निकाह 5 जुलाई 2023 को बारादरी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक से हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही पति, ससुर और देवर चार लाख रुपये की मांग कर उत्पीड़न करने लगे। उसने ससुर, देवर और पति को समझाने का प्रयास किया। ससुर के बडे़ भाई से भी शिकायत की, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। आरोप है कि 16 अक्टूबर को ससुर ने चाकू के जोर पर कमरे में घुसकर दुष्कर्म किया। देवर और पति से शिकायत की तो सभी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया।
+ There are no comments
Add yours