बदायूं: तेज रफ्तार वाहन ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बदायूं : रिश्तेदारी में बाइक से जा रहे युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर परिजन पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव फिरोजपुर बझा निवासी आकाश (22) पुत्र सत्यपाल गुरुवार शाम बाइक से थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव सराय पिपरिया जा रहे थे। दातागंज क्षेत्र के गांव सराय डहरपुर की पुलिया के पास पहुंचे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आए किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में आकाश सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने वाहन को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

दातागंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल आकाश को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के बाद परिवार में चीत्कार मचा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours