ख़बर रफ़्तार, लखनऊ: अयोध्या गैंगरेप मामले में पीड़िता की मां ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात की है। इस दौरान सीएम योगी ने पीड़िता की मां को भरोसा दिलाया है कि सपा नेता मोईद खान पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कल उत्तर प्रदेश के विधानसभा में भी अयोध्या गैंगरेप का मामला गूंजा था।
विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले के आरोपियों के लिए ‘बुलेट’ ट्रेन चलाने की बात कही थी। इस वक्तव्य के जरिए योगी ने सपा पर निशाना साधा था। आज सीएम ने पीड़िता की मां को भरोसा दिलाया है कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी।