ख़बर रफ़्तार, चरगांवा: शाहपुर थाना क्षेत्र के रेल बिहार फेज दो में सोमवार की शाम आठ बजे शार्ट सर्किट से लगी आग में एक युवक की मौत हो गई। कमरे में युवक अकेले सो रहा था। धुंआ निकलता देख मां और भाई ने पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के साथ पहुंची शाहपुर पुलिस ने आग पर काबू पाने के बाद युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खजनी थाना क्षेत्र के कस्बे का रहने वाला संदीप त्रिपाठी रेल बिहार फेज दो में भाई और मां के साथ अपने मकान में रहता था। पिता रेलवे में कर्मचारी थे और उन्होंने मकान बनवाया था। संदीप की राप्ती नगर में टाइल्स की दुकान थी। दो वर्ष पहले नुकसान होने के बाद उसने दुकान बंद कर दी थी और घर पर रहने लगा। अनबन होने से संदीप की पत्नी बच्चों के साथ मायके में थी।
+ There are no comments
Add yours