ख़बर रफ़्तार, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों का नक्सलियों के खिलाफ व्यापक अभियान लगातार जारी है। इस अभियान से बौखलाए नक्सली अब हिंसक गतिविधियों को तेज कर चुके हैं। हाल ही में बीजापुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने एक पुलिस जवान के भाई की बेरहमी से हत्या कर दी है। आपको बता दें कि पिछले पांच दिनों में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी है, जिन पर उन्होंने मुखबिरी का आरोप लगाया था। इन घटनाओं से क्षेत्र में गहरी दहशत फैल गई है और सुरक्षा बलों की स्थिति और जटिल हो गई है। नक्सलियों के खिलाफ चल रहे इस अभियान की गंभीरता को देखते हुए, इन घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों की चिंता को और बढ़ा दिया है।
असल में, यह घटना बीजापुर जिले के तिमेनार गांव की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेतिहर मजदूर कारम सन्नू (27) मंगलवार रात अपने घर के सामने बैठे हुए थे, तभी कुछ हथियारबंद नक्सली उनके पास आए और उनकी निर्मम हत्या कर दी। इस घटना पर पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। हालांकि, मृतक के परिवार ने मिरतुर थाना में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि कारम सन्नू के भाई दंतेवाड़ा जिले में प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात हैं। इस हत्या से न केवल परिवार में बल्कि पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वहीं बीजापुर जिले में हाल ही में नक्सलियों द्वारा की गई हिंसक गतिविधियों की श्रृंखला जारी है। पिछले पांच दिनों के दौरान, नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या की है।पहली घटना 24 अगस्त को पुसनार गांव में हुई, जहां बुजुर्ग जमींदार लाचां पुनेम की नक्सलियों ने हत्या कर दी। इसके बाद दूसरी घटना 26 अगस्त को जैगूर गांव में हुई, जहां ग्रामीण सीतू माडवी की हत्या की गई। इन घटनाओं से इलाके में दहशत और भय का माहौल व्याप्त है। एसडीओ पी तारेश साहू ने पुष्टि की है कि उन्हें इन घटनाओं की जानकारी मिली है। पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई है और घटना की गहन जांच की जा रही है। नक्सलियों की संलिप्तता की पुष्टि जांच के बाद की जाएगी।