हरिद्वार सिडकुल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने पाया काबू

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार: शहर क्षेत्र के सिडकुल स्थित केकेजी इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में भीषण आग लगने से उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. इस फैक्ट्री में थर्मोकोल की प्लेटें वह अन्य आइटम बनाये जाते थे. फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने में लगी थीं. जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका. फैक्ट्री में लगी इस भीषण आग को भुझाने के लिए हरिद्वार, भेल, सिडकुल, रुड़की, ऋषिकेश सहित अन्य क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी थी.

हरिद्वार की फैक्ट्री में लगी आग: वहीं मौके पर पहुंचे एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि इस फैक्ट्री में पैकेजिंग का कार्य होता है. थर्माकोल आदि सेंसिटिव आइटम थे. थर्मोकोल के सामान के आग पकड़ते ही आग बहुत तेजी से फैल गई. जैसे ही हमें फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली, उसी के आधार पर हमारे द्वारा 8 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए रवाना कर दी गयीं. गाड़ियों ने आग बुझाने में सफलता प्राप्त की.

फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने बुझाई आग: एसपी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की कुछ गाड़ियां ऋषिकेश से भी आईं. फैक्ट्री के अंदर कोई भी आदमी नहीं फंसा हुआ है. इस बात को कन्फर्म कर लिया गया है. वहीं इस फैक्ट्री के आसपास जो अन्य फैक्ट्रियां हैं, वहां पर आग न फैले इसको लेकर चारों तरफ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगा दी गईं. इसी के साथ एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि गर्मी के सीजन में आग लगने की घटनाएं अत्यधिक हो जाती हैं. यही कारण है कि इन दिनों काफी एहतियात बरतनी चाहिए.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours