
खबर रफ़्तार, पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने 1:30 बजे कहा कि चुनाव आयोग ने उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया है। कुछ ही देर में आम लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी दिखाता वोटर लिस्ट वायरल कर दिया। भाजपा ने तो इस पर अभियान ही शुरू कर दिया।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने शनिवार दोपहर डेढ़ बजे आननफानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को यह बताया था कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान उनका नाम भी वोटर लिस्ट से हटा दिया है। उन्होंने पूछा था कि अब वह चुनाव कैसे लड़ पाएंगे? कुछ ही देर बाद आम लोगों ने भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी को सर्च करते हुए वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव की मौजूदगी दिखने वाला प्रमाण सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। भाजपा ने भी इस मुद्दे को हाथोंहाथ लिया। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बकायदा तस्वीर सहित तेजस्वी यादव का वोटर लिस्ट शेयर किया है।

+ There are no comments
Add yours