गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का करीबी गुर्गा साहिल USA से गिरफ्तार, रेड कॉर्नर नोटिस से लेकर NIA तक ने रखा था इनाम

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के करीबी करीबी बदमाश साहिल को सुरक्षा एजेंसियों ने अमेरिका से हिरासत में ले लिया है।

सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक साहिल के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हुआ था। इसके साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हाल में साहिल पर इनाम भी रखा था।

भारत की सुरक्षा एजेंसियां लगातार साहिल के डिटेन होने की खबर के बाद US की एजेंसियों पर नजर बनाए हुए हैं।

हरियाणा के रोहतक का रहने वाला साहिल लंबे वक्त से हिमांशु भाऊ के साथ USA में रहता है और वहीं से सिंडिकेट चलाता था।

फर्जी दस्तावेज से बनवाया पासपोर्ट

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार गैंगस्टर साहिल ने पासपोर्ट पाने के लिए धोखाधड़ी से फर्जी पते और फर्जी पहचान दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था और फिर विदेश भाग गया था।

जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि साहिल ने पासपोर्ट में जो पता दिया गया है, वहां साहिल कुमार नाम का कोई शख्स रहता ही नहीं है और ना ही पासपोर्ट में दी गई तस्वीर से मिलता-जुलता शख्स वहां कभी रहा।

इन अपराध में रहा है लिप्त

पासपोर्ट बनवाने के लिए साहिल कुमार ने जो भी डाक्यूमेंट दिए थे वह फर्जी पाए गए हैं। साहिल के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, आपराधिक साजिश जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बीते दिनों स्पेशल सेल कांउटर इंटेलिजेंस यूनिट ने हिमांशु भाऊ के बेहद करीबी गैंगस्टर अजय गोली को एक मुठभेड़ में मार गिराया था।

ये भी पढ़ें- प्रचंड गर्मी से आमजन परेशान, तीन गुना बढ़ी AC की डिमांड, बुकिंग के 10 दिन बाद हो रही डिलीवरी…

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours