ख़बर रफ़्तार, बरेली: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को बरेली शहर में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री के काफिले की अगुवाई शंखनाद, डमरू दल करेंगे। कई राज्यों की लोक संस्कृति का परिचय कराती हुईं झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित रोड शो स्वयंवर बैंक्वेट हॉल से शुरू होकर शहीद पंकज अरोरा चौक पर संपन्न होगा। काफिला सड़क के बायीं ओर से गुजरेगा। डिवाइडर के दाईं तरफ एक मीटर दूरी तक बैरिकेडिंग होगी। इसके पीछे लोग खड़े होकर प्रधानमंत्री का स्वागत कर सकेंगे।
सुरक्षा के लिए एसपीजी साथ रहेगी। बटुकों का सामूहिक मंत्रोच्चार माहौल को भक्तिमय बनाएगा। यात्रा प्रस्तावित मार्ग स्वयंवर बैंक्वेट हॉल से बांके बिहारी मंदिर से पुलिस चेक पोस्ट से घूमकर शहीद पंकज अरोरा चौक पहुंचेगा। पुलिस प्रशासन, खुफिया विभाग भी सक्रिय रहेंगे।

+ There are no comments
Add yours