Breaking News

Wednesday, March 12 2025

कोचिंग जा रही बीएससी की छात्रा पर दो युवकों ने धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, नाराज हिंदू संगठन ने जमकर किया हंगामा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, काशीपुर:   कोतवाली के कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार की शाम घर से कोचिंग जा रही बीएससी की छात्रा पर बाइक सवार दो युवकों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके सिर और शरीर पर काफी चोट आई है।

लहूलुहाल छात्रा को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसके बाद स्वजन ने उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मामले में हिंदू संगठन ने गैर समुदाय के युवकों पर आरोप लगाते हुए कोतवाली को घेराव किया। कोतवाल के जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
कटोराताल पुलिस चौकी स्थित मोहल्ला खालसा निवासी 17 वर्षीय पूजा पुत्री खूब सिंह राधेहरि डिग्री कालेज में बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा है। पूजा अपनी छोटी बहन और सहेली के साथ सोमवार शाम बाद नागनाथ मंदिर स्थित गुरुद्वारे के पास कोचिंग के लिए पैदल जा रही थी। इसी दौरान पक्काकोट स्थित बिजली घर के पास बाइक सवार दो युवकों ने छात्रा पूजा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

दबंग युवकों ने उसके सिर और शरीर में लगातार कई वार किए। जिससे छात्रा जमीन पर गिर पड़ी। चीख पुकार की आवाज सुनकर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित होते ही बाइक सवार आरोपित फरार हो गए। स्थानीय लोग घायल छात्रा को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी हालात गंभीर देखते हुए मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उधर घटना के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता एवं हिंदू संगठन के दर्जन भर लोग कोतवाली पहुंच गए और आरोपित को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। कोतवाल प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने आक्रोशित लोगों को आश्वस्त किया कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपितों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मामले में कोतवाल ने कि मामले की जांच की जा रही है।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

पीली जर्सी में लौट रहा है ‘चिन्‍ना थाला’, टी20 टूर्नामेंट में इस टीम ने बनाया अपना कप्‍तान

फ्लाईओवर के नीचे लहूलुहान मिला युवक, राहगीरों के उड़े होश; फिर दी पुलिस को सूचना

उधम सिंह नगर: फ्लाईओवर के नीचे लहूलुहान मिला युवक, राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

You May Also Like: