खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से सत्र 2024 कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत फरवरी में की जाएगी, जिसके लिए जल्द ही बोर्ड की ओर से डेटशीट जारी की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई की ओर से टाइम टेबल इस माह के अंत में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि टाइम टेबल जारी होने से लेकर अभी तक बोर्ड की ओर से आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है। अभ्यर्थी इससे संबंधित जानकारी के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
CBSE Board Exams 2024: इस डेट से शुरू होंगे एग्जाम
छात्रों को बता दें कि सीबीएसई की ओर से एग्जाम शुरू होने की तिथि एवं पेपर की अंतिम तिथि की घोषणा पहले ही कर दी गयी है। नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीएसई 10th एवं 12th एग्जाम 15 फरवरी 2024 से शुरू होकर 10 अप्रैल 2024 तक संपन्न करवाई जाएंगी। विस्तृत डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में जल्द ही जारी कर दी जाएगी जिसके बाद अभ्यर्थी उसी अनुसार अपनी तैयारियों को और भी मजबूती दे सकते हैं।

CBSE Board Exams 2024 DATESHEET: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट
- सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर टाइम टेबल जारी होने पर लिंक एक्टिवेट हो जाएंगे।
- अब आपको जिस भी कक्षा के लिए टाइम टेबल डाउनलोड करना है उस लिंक पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप मांगी गयी डिटेल भरकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
सत्र 2024 के लिए सैंपल पेपर हो चुके जारी
जो भी उम्मीदवार सत्र 2024 की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं उनके लिए सीबीएसई की ओर से सैंपल पेपर ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से सैंपल पेपर डाउनलोड करने के बाद अपनी तैयारियों को धार दे सकते हैं।

+ There are no comments
Add yours