
ख़बर रफ़्तार,नई दिल्ली : 2023 में रिलीज हुई सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के साथ ही अभिनेता ने लंबे समय के बाद इंडस्ट्री में वापसी की और एक बार फिर वह दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में सफल हुए। ‘गदर’ 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए।

अब हाल ही में सनी देओल और बॉबी देओल कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे। इस शो में उन्होंने अपने कमबैक के बारे में बात की साथ ही बताया कि उन्हें ‘गदर 2’ की सफलता पर भी संदेह था।
गदर 2 के लिए लोगों ने कही थी ये बातें
इस शो में कपिल के साथ बात करते हुए सनी देओल ने कहा कि इंडस्ट्री से हमें ऐसी फिल्में नहीं मिल पाती थीं, जो पर्याप्त पूंजी पैदा कर सकें। मुझे याद है जब मैं गदर 2 कर रहा था, तो लोगों ने कहा कि यह पुराना सिनेमा है। यहां तक कि निर्देशक भी पुराने हो चुके हैं। अब इसे कौन देखने वाला है, लेकिन आप लोगों ने साबित कर दिया कि आप इसे देखना चाहते हैं।
गदर की सफलता पर ऐसा था एक्टर का रिएक्शन
मेरी बहू के आने के बाद ‘गदर 2’ रिलीज हुई और उससे पहले पापा की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई थी। जब गदर 2 रिलीज हुई, तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है, क्योंकि मैं अंदर से एक ही समय में हंस भी रहा था और रो भी रहा था। यह अविश्वसनीय था। इसके बाद एनिमल रिलीज हुई और सारे रिकॉर्ड टूट गए। यह सब आपके प्यार का नतीजा है।
बता दें कि अभिनेता सनी देओल जल्द ही प्रीति जिंटा के साथ ‘लाहौर 1947’ में दिखाई दे सकते हैं। इस महीने में इसकी शूटिंग भी शुरू होनी है और यह फिल्म अगले साल तक रिलीज हो सकती है।

+ There are no comments
Add yours