
खबर रफ़्तार, कानपुर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सुबह चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने दिवंगत पार्टी नेताओं नरेश त्रिपाठी और अब्दुल मन्नान के बेटों से मुलाकात की। इसके बाद वह फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी शुक्रवार सुबह चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे। रायबरेली के ऊंचाहार में भीड़ का शिकार हुए हरिओम वाल्मीकि के परिवार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने राहुल गांधी का काफिला रोक लिया था। हालांकि बाद में परिवार ने मिलने के लिए हामी भरी।

+ There are no comments
Add yours