ख़बर रफ़्तार, मैनपुरी : यूपी में एटीएम मशीन से पैसे चुराने वालों ने लोगों के नाक में दम कर रखा है। कहीं स्केल की सहायता से तो कहीं टेप की सहायता से मशीनों को निशाना बनाया जा रहा है। अब ऐसा ही एक मामला मैनपुरी जिले से आया है यहां पर पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर दूरी पर शातिराना अंदाज में चोरों ने एटीएम से उड़ाए हजारों रुपए।
एटीएम की फ्रैंच एआईजी लिए दुकान मालिक राजेश कुमार गुप्ता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि लगातार ग्राहकों के फोन आ रहे थे कि एटीएम से रुपए कटने का मैसेज आ रहा था। पर रूपए निकल नही रहे हैं, जिसके बाद राजेश गुप्ता ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला दो शातिर बदमाश पहले एटीएम की रकम निकासी वाली जगह में काला टेप चिपका देते थे। जैसे ही ग्राहक एटीएम में रुपए निकालने आता था ये आस पास ही खड़े रहते थे। ग्राहक के रुपए निकल तो रहे थे पर काला टेप लगे होने की वजह से उसके हांथ में नही पहुंच रहे थे। ग्राहक जैसे ही एटीएम से बाहर निकलता था ये बदमाश अंदर जाकर टेप हटाकर रुपए निकाल लेते थे।
ऐसा उन्होंने कई बार किया, जब इनकी खोज बीन की गई तो ये कुछ ही दूरी पर एक नीले कलर की स्विफ्ट डिजायर जो की डीएल नंबर थी में बैठकर भाग गए, पूरा मामला थाना कोतवाली की करहल गेट चौकी के पास बाल निकेतन स्कूल के नजदीक का है।
+ There are no comments
Add yours