ख़बर रफ़्तार, अमृतसर: कुख्यात आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का लेटर हेड बनाकर फैक्ट्री मालिक से 80 हजार रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में चाटीविंड थाने की पुलिस ने दो आरोपितों को सोमवार की शाम गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक पूर्व आतंकी दिलबाग सिंह शामिल है। एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपितों के कब्जे से एक कंप्यूटर, रंगदारी के लिए इस्तेमाल किया गया लेटर हेड, प्रिंटर, प्रिंट पेपर, दो बाइक और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं।
एसएसपी सतिंदर सिंह ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान कंबो थाने के अधीन पड़ते बल कलां गांव निवासी दिलबाग सिंह और अजनाला थाने के अधीन पड़ते बेअंत नगर निवासी गुरजंट सिंह के रूप में बताई है। जांच में सामने आया है कि दिलबाग सिंह काफी समय पहले आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रह चुका है। उसके खिलाफ लुधियाना में केस दर्ज हैं। इस बाबत जांच की जा रही है। कुछ दिन पहले ही आरोपित दिलबाग सिंह जमानत से जेल पर लौटा है।
कारोबारी को निशाना बनाने की साजिश
दोनों आरोपितों ने मिलकर चाटीविंड इलाके में रहने वाले एक कारोबारी को निशाना बनाने की साजिश रची थी। गुरजंट सिंह कंप्यूटर का इस्तेमाल करने की जानकारी रखता है। दिलबाग सिंह के इशारे पर गुरजंट सिंह ने अपने कंप्यूटर और प्रिंटर से कारोबारी से 80 हजार रुपये रंगदारी मांगने के लिए चिट्ठी निकाली थी।
ये भी पढ़ें- डीवीवीएनएल के एक्सईएन, एसडीओ और जेई सहित नौ निलंबित, एमडी अमित किशोर की कार्रवाई से मची खलबली
श्रंगार बम कांड में भी आरोपित है दिलबाग सिंह
जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया पूर्व आतंकी दिलबाग सिंह साल 2009 में लुधियाना में श्रंगार सिनेमा बम धमाके का भी आरोपित है। पुलिस आरोपित का रिकार्ड खंगाल रही।
+ There are no comments
Add yours