ख़बर रफ़्तार, कासगंज: कस्बा में वेल्डिंग की दुकान में सोमवार की आधी रात को हुए विस्फोट से खलबली मच गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि वेल्डिंग की दुकान का शटर उखड़ गया और आसपास की तीन दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन विभाग का दावा है कि वेल्डिंग के लिए लाए सिलेंडर में लीकेज के चलते विस्फोट हो गया।
थाना सहावर क्षेत्र के गांव मोहन नगला निवासी चांद मियां की एटा रोड पर वेल्डिंग की दुकान हैं। इसमें गैस से वेल्डिंग होने का काम होता है। सोमवार की शाम को दुकान बंद करके चांद मियां घर चले गए। आधी रात के करीब दुकान में जोरदार आवाज के साथ विस्फोट हो गया। आवाज इतनी तेज थी कि कस्बे में खलबली मच गई।
+ There are no comments
Add yours