डीवीवीएनएल के एक्सईएन, एसडीओ और जेई सहित नौ निलंबित, एमडी अमित किशोर की कार्रवाई से मची खलबली

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, आगरा: झांसी में 10 एमवीए का ट्रांसफारमर क्षतिग्रस्त होने, उनका ठीक से रख रखाव न कर पाने के कारण दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) को भारी नुकसान हुआ है।

इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार तीन अधिशासी अभियंता, तीन उपखंड अधिकारी और तीन अवर अभियंताओं को प्रबंध निदेशक डीवीवीएनएल अमित किशोर ने निलंबित कर दिया है। कार्रवाई से लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को संदेश देने का प्रयास किया गया है।

विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अधीन हंसारी उपकेंद्र पर लगा 10 एमवीए का ट्रांसफारमर 19 मई को क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके कारण 11 केवी इनकमिंग एवं आउटगोइंग पैनल आदि जलकर नष्ट हो गए थे।

इस लापरवाही पर वितरण खंड द्वितीय झांसी के अधिशासी अभियंता शिवशंकर लाल, विद्युत नगरीय वितरण खंड हंसारी के उप खंड अधिकारी मुकेश चौरसिया, विद्युत नगरीय परीक्षण खंड झांसी के सहायक अभियंता मीटर सीमा वर्मा, अवर अभियंता द्वितीय हरिओम, विद्युत उपकेंद्र हंसारी के अवर अभियंता उमेशचंद्र को निलंबित किया गया है।

इसलिए किया निलंबित

सात अप्रैल को विद्युत वितरण खंड टूण्डला के अधीन हजरतपुर उपकेंद्र पर स्थापित पांच एमवीए का ट्रांसफारमर क्षतिग्रस्त हो गया था। इस लापरवाही के लिए विद्युत वितरण खंड टूण्डला के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार शर्मा, विद्युत वितरण उपखंड मौहम्मदाबाद के उपखंड अधिकारी हरेंद्र सिंह, शिकोहाबाद के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र मोहन कश्यप, विद्युत वितरण उपखंड प्रथम सहजलपुर के उपखंड अधिकारी मनोज महाजन को निलंबित किया गया है।

ये भी पढ़ेंः- कानपुर में मांस खिलाकर आवारा कुत्तों को बना रहे थे खूंखार, हमले में बच्ची की मौत; अब दुकानों पर गरजा बुलडोजर

अधिकारियों की लापरवाही के कारण ट्रांसफारमर और अन्य उपकरणों को नुकसान हुआ है। इसके लिए जिम्मेदारों को निलंबित किया गया है। भीषण गर्मी का मौसम है। इसमें उपकरणों का ध्यान रखना चाहिए। अमित किशोर, प्रबंध निदेशक, डीवीवीएनएल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours