नैनीताल में पर्यटकों को भा रही गुफाओं की सैर, पहुंचे रिकॉर्ड सैलानी; होटल और गेस्ट हाउस Full

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नैनीताल :  सरोवर नगरी में पर्यटन सीजन के साथ ही बुद्ध पूर्णिमा अवकाश पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी तो अधिकांश होटल और गेस्ट हाउस पैक हो गए। गुरुवार को यहां करीब ढाई हजार पर्यटक वाहनों की शहर में एंट्री हुई। करीब 20 हजार से अधिक पर्यटक नैनीताल की सैर पर पहुंचे। वीकेंड पर अब शुक्रवार से बंपर भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है।

सरोवरनगरी में गुरुवार सुबह से ही पर्यटक वाहनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जिसके चलते तल्लीताल डांठ सहित भवाली, हल्द्वानी रोड, माल रोड, हाई कोर्ट रोड से सूखाताल तक पर्यटक वाहनों की कतार लगी रही। इस दौरान यहां कई बार जाम भी लगा, जिसे खोलने के लिए पुलिस और पीआरडी जवानों को मशक्कत करनी पड़ी। पर्यटक वाहनों से शहर के फ्लैट मैदान, अशोक सिनेमा, बीडी पांडे अस्पताल, अंडा मार्केट, सूखाताल सहित अन्य पार्किंग पैक हो गए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours