7.8 C
London
Saturday, October 5, 2024
spot_img

मुरादाबाद : नर्स से दुष्कर्म की घटना का सबूत मिटाने के लिए कैमरों की डीवीआर ही गायब कर दी

ख़बर रफ़्तार, मुरादाबाद : नगर के एबीएम अस्पताल में नर्स से दुष्कर्म की घटना का खुलासा होने पर सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर ही गायब कर दी गई थी। पुलिस घटना की जांच के लिए कैमरों की फुटैज लेने पहुंची तो डीवीआर नहीं मिली। नगर में कमालपुरी रोड पर शनिवार को पुलिस ने आरोपी चिकित्सक शाहनवाज के छोटे भाई फैजान को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने डीवीआर हटाने की बात स्वीकार कर बरामद करा दी है। पुलिस ने फैजान को भी सह आरोपी बनाकर उसका चालान कर दिया। फैजान अस्पताल में मेडिकल स्टोर चलाता था।

नगर के तिकोनिया बस स्टैंड स्थित एबीएम अस्पताल में संचालक शाहनवाज ने नर्स मेहनाज और वार्ड बॉय जुनैद की मदद से 17 अगस्त की रात नर्स को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था। अगले दिन पीड़ित नर्स के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शाहनवाज समेत तीनों के खिलाफ दुष्कर्म और एससी-एसटी अधिनिमन की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। अब तीनों आरोपी जेल में हैं। इसके बाद एसडीएम और सीओ ने स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में अस्पताल को सील करा दिया था।

इससे पूर्व ही सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग गायब करने के मकसद से मौके से डीवीआर हटा दी गई। घटना की जांच कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने साक्ष्य जुटाने के लिए अस्पताल में जाकर कैमरों की फुटेज लेने का प्रयास किया तो डीवीआर नहीं मिली थी। उन्होंने आरोपी शाहनवाज के भाई फैजान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने डीवीआर हटाकर छुपाना कबूल किया। पुलिस उसे लेकर अस्पताल में घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस ने डीवीआर लगवाकर रिकॉर्डिंग को सुरक्षित किया। सीओ राजेश कुमार ने बताया कि फैजान की निशानदही पर डीवीआर बरामद कर ली है। उसमें घटना से संबंधित रिकाडिंग सुरक्षित मिली है। रिकार्डिंग के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। साक्ष्य मिटाने की धाराओं में फैजान को सह अभियुक्त बनाया गया है। न्यायालय ने फैजान को जेल भेज दिया है।

Also read- मुरादाबाद : लव जिहाद का शिकार हुई युवती, गर्भपात कराकर युवती को छोड़ दिया

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here