ख़बर रफ़्तार, चंडीगढ़ : न्यू चंडीगढ़ के सियालबा माजरी कस्बे में स्थित सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक में चार करोड़ के गबन मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है
करोड़ों रुपए की लगी चपत
लोगों का कहना है कि बुधवार को जब उन्होंने अपने खाते चैक किए तो किसी में लाखों रुपये गायब मिले तो किसी में करोड़ों रुपये की गलत एंट्री मिली। अधिकांश खातों से पांच से सात लाख रुपये से लेकर डेढ़ करोड़ तक की रकम निकाली गई है।
मौजूदा बैंक मैनेजर ने बताया कि पुराने बैंक मैनेजर जसवीर सिंह ने उनके खातों से रुपए गायब किए हैं। मौके पर मौजूद बैंक के एक ग्राहक जगदीश सिंह दिशा ने बताया कि यह बैंक काफी पुराना है और इस बैंक में आसपास के कई गांवों के लोगों के खाते हैं।
उन्होंने बताया कि उन्होंने भी 1996 में इस बैंक में अपना खाता खुलवाया था। पुराने मैनेजर ने लोगों के बीच अच्छा व्यक्तित्व बना रखा गया था। इसी बात का फायदा उठाकर लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है।
इन लोगों के खातों से मिले रुपये गायब
जगदीश सिंह ने बताया कि उनके 8 लाख रुपये, माजेर सिंह के 15 लाख रुपये, ज्ञान सिंह माजरा के 20 से 24 लाख रुपये, इसके अलावा एक व्यक्ति चरणजीत सिंह मानकपुर शरीफ के डेढ़ करोड़ रुपए भी बैंक खातों से गायब पाए गए हैं।
+ There are no comments
Add yours