ख़बर रफ़्तार, कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत पांच दोषियों को एमपी एमएलए कोर्ट आज दोपहर दो बजे सजा सुनाएगी। इरफान की पेशी महाराजगंज जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई जाएगी अन्य चारों अभियुक्तों को जिला जेल से कोर्ट लाया गया है।
आग से उनकी गृहस्थी जलकर राख हो गई। मामले की रिपोर्ट आठ नवंबर 2022 को जाजमऊ थाने में दर्ज हुई थी। पुलिस ने विवेचना में शौकत पहलवान, मोहम्मद शरीफ, इजरायल आटे वाला, अनूप यादव, महबूब आलम, शमशुद्दीन, एजाजुद्दीन, मो. एजाज, मुर्सलीन भोलू, शकील चिकना को भी अभियुक्त बनाया था।
इरफान सोलंकी ने 22 दिसंबर 2022 को पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था। इरफान, रिजवान, शौकत, शरीफ और इजरायल आटे वाले के खिलाफ 30 जनवरी 2023 को विचारण शुरू हुआ था। छह मार्च 2023 को आरोप तय हुए थे। कोर्ट ने पांचों अभियुक्तों को तीन जून को दोषी करार दिया था।
ये भी पढ़ें…गोरखपुर में गबन का आरोपित डाक सहायक सेवा से बर्खास्त, SDI ने की कार्रवाई
+ There are no comments
Add yours