ख़बर रफ़्तार, लखनऊ: लोकसभा चुनाव में धन, बल के इस्तेमाल पर रोक के लिए बरती जा रही सख्ती के तहत जब्ती का आंकड़ा 104 करोड़ रुपए को पार कर गया है। इसमें सिर्फ ड्रग की कीमत ही 41.16 करोड़ रुपए आंकी गई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान 28.68 करोड़ रुपए की ड्रग जब्त की गई थी। जाहिर है पिछले चुनाव के मुकाबले सिर्फ एक पखवाड़े में ही डेढ़ गुणा ड्रग बरामद की गई है। यह आंकड़े चौकाने वाले हैं।
प्रमुख जिले जहां जब्त की गई सबसे ज्यादा ड्रग
मीरजापुर 3.26 करोड़ रुपये (4,77,045.86 ग्राम), बाराबंकी 2.87 करोड़ रुपये (27,411.25 ग्राम), रायबरेली में 2.44 करोड़ रुपये (8,93,295.56 ग्राम), बरेली में 2.33 करोड़ रुपये (47,212.00 ग्राम), गाजीपुर में 2.04 करोड़ रुपये (16,678.00 ग्राम), प्रयागराज में 1.83 करोड़ रुपये (2,13,656.69 ग्राम), बहराइच में 1.77 करोड़ रुपये (30,511.36 ग्राम), हमीरपुर में 1.91 करोड़ रुपये (7,62,577.00 ग्राम), बदायूं में 1.36 करोड़ रुपये (23,909.70 ग्राम), गौतमबुद्ध नगर में 1.31 करोड़ रुपये (5,20,617.80 ग्राम), वाराणसी में 1.26 करोड़ रुपये (2,94,194.88 ग्राम), गाजियाबाद में 1.17 करोड़ रुपये (4,14,557.60 ग्राम), सोनभद्र में 1.15 करोड़ रुपये (1,18,610.00 ग्राम) व सहारनपुर में 1.13 करोड़ रुपये कीमत (13,348.70 ग्राम) की ड्रग पकड़ी गई है।
2019 के लोकसभा चुनाव के सापेक्ष जब्ती की वर्तमान स्थिति
नकद व अन्य – वर्ष 2019 (करोड़ रु. में) – एक अप्रैल 2024 (करोड़ रु. में)
नकद – 48.64 – 18.67
शराब – 46.08 – 25.77
ड्रग – 28.68 – 41.16
बहुमूल्य धातुएं – 71.79 – 17.78
अन्य – 00 – 1.14
कुल – 195.19 – 104.52
+ There are no comments
Add yours