ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या में शामिल चार संदिग्ध शूटरों की पहचान कर ली गई है। इनके नाम अतुल, नकूल, दीपक व आशीष है। चारों कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी ग्रुप से जुड़े गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह के शूटर हैं। ये सभी हरियाणा के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं और इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
दिल्ली व हरियाणा पुलिस द्वारा दिल्ली, हरियाणा व पंजाब के जेलों में बंद लारेंस, जठेड़ी व नंदू गिरोह के बदमाशों से पूछताछ कर नफे सिंह की हत्या में शामिल शूटरों के बारे में पता लगाने का सिलसिला जारी है। जिन शूटरों पर दिल्ली व हरियाणा पुलिस को संदेह हो रहा है, उनकी तलाश में कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है।
तीन दिन पहले इंटरनेट मीडिया के जरिये नंदू द्वारा नफे सिंह की हत्या की जिम्मेदारी लेने से दिल्ली व हरियाणा पुलिस नंदू गिरोह पर ही ध्यान केंद्रीत कर जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि कुछ शूटरों के पकड़े जाने के बाद ही वारदात में शामिल सभी शूटरों के बारे में पता लग सकता है। अभी हत्या के मकसद का पता नहीं चल पाया है। नंदू के विरोधी मंजीत महाल गिरोह के बदमाशों से पूछताछ व जांच से अबतक चार शूटरों के बारे में पता लगाया जा सका है।
+ There are no comments
Add yours