रेलवे ओवर ब्रिज पर बने गड्ढे हादसों को दे रहे दावत, जिम्मेदारी नहीं ले रहे सुध

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, लक्सर: रेलवे ओवर ब्रिज के बीचो बीच बने गड्ढे से निकले सरिये हादसों को न्यौता दे रहे हैं. स्थानीय प्रशासन पुलिस तथा संबंधित महकमे से जुड़े अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में यहां से आये दिन वाहनों का आवागमन होता है. लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.

लक्सर में बने रेलवे ओवर ब्रिज पर बीचो-बीच बने गड्ढे से निकले सरिये हादसों को न्यौता दे रहे हैं. जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं. लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. कुछ दिन पूर्व ओवर ब्रिज पर बने गड्ढे को जिम्मेदार महकमे द्वारा सीमेंट डालकर बंद करा दिया गया था. लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से सीमेंट उखड़ कर यहां बड़ा गड्ढा बन गए हैं और सरिये फिर से बाहर निकल आए हैं. जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है.

बताते चलें कि यहां से आए दिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं. स्थानीय निवासी अजय वर्मा, मनीष राजपूत, अजय चौधरी, राजीव गोयल, विजेंद्र पांचाल, सुमित कुमार, राजीव कुमार, कमल सिंह, सोहन सिंह आदि का कहना है कि सरकारी तंत्र अपनी जिम्मेदारी से इस कदर विमुख हो गया है कि उसे लोगों की समस्याएं दिखाई नहीं देती हैं. यदि दिखाई देती भी है तो उसे नजरअंदाज कर दिया जाता है. मामले को प्रमुखता से उठाए जाने पर संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. बीते दिनों डिवाइडरों पर पेंट कराकर उन्हें दुरुस्त कराया गया. जिससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि तंत्र कितना गंभीर है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours