7.8 C
London
Saturday, October 5, 2024
spot_img

क्रेडिट कार्ड की ऑनलाइन केवाईसी के नाम पर डॉक्टर से लाखों रुपये की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

ख़बर रफ़्तार, रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में साइबर ठगों द्वारा एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी कर डाली. दरअसल रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड की ऑनलाइन केवाईसी कराना भारी पड़ गया. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

डॉक्टर नीरज जैन रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के न्यू आदर्श नगर वीर अपार्टमेंट में रहते हैं. नीरज जैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 24 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया, फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बताया और उन्हें क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी, वहीं डॉक्टर नीरज को उसके द्वारा दी गई जानकारी ठीक लगी, जिस पर उन्होंने पीएनबी का क्रेडिट कार्ड लेने की बात कही. इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने ऑनलाइन केवाईसी कराने के लिए उनके व्हाट्सएप नंबर पर अन्य नंबर से एक लिंक भेज दिया.

वहीं लिंक खोलने के बाद फोन करने वाले ने वीडियो कॉल कर कहा कि वह अपने आधार और पैन कार्ड को कैमरे पर दिखाए, जिस पर उन्होंने कार्ड दिखा दिए, इसके बाद उन्हें गूगल पर जाकर पीएनबी पोर्टल खोलकर पूरी जानकारी भरने के लिए कहा गया. जिसके बाद उन्होंने जानकारी भर दी, इसके तुरंत बाद उन्हें खाते से रुपये कटने के मैसेज आने लगे, जिस के बाद उन्हें ठगी का शक हुआ. इसके बाद वह क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने ही वाले थे कि इससे पहले ही उनके अलग-अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड से चार लाख 511 रुपये निकाल लिए गए. इसके बाद पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here