कांवड़ यात्रा के दौरान नेशनल हाईवे पर DJ में लगी आग, वाहन से कूदने लगे कांवड़िए

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, गजरौला: ब्रजघाट में दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीड़भाड़ के दौरान एक वाहन में लदे डीजे में अचानक आग भड़क गई। घटना से हलचल मच गई। वाहन में सवार कांवड़ियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि साथ में कोई हताहत नहीं हुई है।

गुरुवार की रात तीर्थ नगरी ब्रजघाट में महाशिवरात्रि पर जल भरने के लिए भारी संख्या में कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान शिवभक्तों के जत्थे बड़े-बड़े डीजे के साथ आ-जा रहे थे। इस क्रम में करीब डेढ़ बजे मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र के कुछ शिवभक्त भी एक कैंटर में डीजे लादकर लाए थे। जब वह गंगा पुल पार कर गढ़मुक्तेश्वर की दिशा में पहुंचे तो अचानक से आग भड़क गई।

शिवभक्तों ने कूदकर बचाई अपनी जान 

कुछ ही देर में आग ने बड़ा रूप धारण कर लिया। हलचल मच गई। इस दौरान वाहन में सवार शिवभक्तों ने कूदकर अपनी जान बचाई है। पुलिस कर्मी व दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। डीजे में आग लगाते हुए का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। ब्रजघाट पुलिस चौकी प्रभारी नीतेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि घटना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में हुई है। हालांकि कोई हताहत नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें – क्रेडिट कार्ड की ऑनलाइन केवाईसी के नाम पर डॉक्टर से लाखों रुपये की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours