ख़बर रफ़्तार, चंपावत: लोहाघाट विकास खंड के पंचेश्वर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेपाल सीमा से लगे गुमदेश क्षेत्र के धौनी सिलिंग गांव की लापता महिला का 15 दिन बाद क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है. महिला भूमि देवी (52) पत्नी धर्म सिंह गत 20 जून की रात को घर से अचानक लापता हो गई थी.तब से परिजन व ग्रामीण लगातार उसकी तलाश कर रहे थे.पंचेश्वर कोतवाली में भी गुमशुदगी की सूचना दी गई थी, इसके बाद पुलिस भी महिला की तलाश में जुट गई.
ग्रामीणों के द्वारा की जा रही तलाश के दौरान भूमि देवी के पुत्र कमल धौनी को बलचूड़ा गदेरे में उनका क्षत-विक्षत शव दिखाई दिया. जिसकी सूचना कमल के द्वारा ग्रामीणों को दी गई. वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पंचेश्वर कोतवाल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर लोहाघाट मोर्चरी भिजवाया गया. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसएचओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.
+ There are no comments
Add yours