ख़बर रफ़्तार, श्रीनगर: जनपद पौड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है. वहीं बीरोंखाल के अंतर्गत आने वाले सुकई गांव के आसपास हो रही भारी बारिश से मलबा लोगों के घरों में घुस गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने प्रशासन से जल्द समस्या के निस्तारण की मांग की है. वहीं जिलाधिकारी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मौके पर जानकर वास्तविक स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिए हैं.
लोगों ने कहा कि प्रशासन की ओर से उनकी समस्या का सही तरीके से समाधान नहीं किया गया, जिसके चलते बारिश होने से फिर से लोगों के घरों में मलबा घुसने लगा है. ब्लॉक प्रमुख बीरोंखाल राजेश कंडारी ने कहा कि पहले भी उनके क्षेत्र में भारी बारिश से तबाही हुई थी और जिस तरह से फिर भारी बारिश हो रही है. ग्रामीणों के घरों के अंदर तक बारिश का पानी और मलबा चला गया है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं. उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी से आग्रह किया है कि इस संबंध में ठोस कार्य योजना बनाई जाए. कहा कि भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इस मानसून सीजन में कोई अप्रिय घटना न घटे, इसको लेकर जल्द कार्य किया जाए.
+ There are no comments
Add yours