
खबर रफ़्तार,नई दिल्ली: भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे परिवार की तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं जो कुछ भी हूं, उसकी शुरुआत उनकी प्रार्थनाओं और उनकी ताकत से हुई है।
आज पूरा देश मातृ दिवस मना रहा है। आम नागरिकों से लेकर बड़ी हस्तियों तक सभी अपनी माताओं को नमन कर रहे हैं और उनके त्याग और योगदान को याद कर रहे हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे बड़े चेहरे भी शामिल हैं। सभी ने मदर्स डे पर देशभर की माताओं को शुभकामनाएं दीं और उनको नमन किया।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी अपनी माता के लिए स्टोरी लगाई। इसमें उन्होंने अपने बच्चों की मां यानी पत्नी की भी तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा- मातृ दिवस की शुभकामनाएं।

+ There are no comments
Add yours