ख़बर रफ़्तार, लखनऊ : उप्र पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वालों में पीएसी के सिपाही भी हैं। पीएसी में आरक्षी के पद पर वर्ष 2019 व 2020 में भर्ती हुए लगभग एक हजार जवानों ने भी आरक्षी नागरिक पुलिस के पद के लिए आवेदन किया है।
इनमें पीएसी जवानों ने अपनी-अपनी वाहिनी व तैनाती स्थल पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मांगी है। आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 18 फरवरी को प्रस्तावित है। सिपाही भर्ती के लिए 50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
+ There are no comments
Add yours