ख़बर रफ़्तार, जरवल/बहराइच: लखनऊ-बहराइच मार्ग पर जरवल रोड क्षेत्र में यात्रियों को लखनऊ ले जा रही रोडवेज बस और लखनऊ आ रही आलमबाग डिपो की बस में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बहराइच रोडवेज बस अड्डे से बस गुरुवार को लखनऊ के लिए रवाना हुई। बस जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग पर बरवलिया गांव के पास पहुंची। दोपहर डेढ़ बजे के आसपास साइड लेने के चक्कर में लखनऊ से आ रही आलमबाग डिपो की बस में जोरदार टक्कर मार दी। आलमबाग डिपो की बस यात्रियों को लेकर बहराइच आ रही थी।
हादसे में बस में सवार पयागपुर थाना क्षेत्र के बेलवा पदुम गांव निवासी गीता पत्नी विनोद कुमार, प्रियांशु पुत्र विनोद कुमार, सुल्तानपुर जिले के बंधुवा कला हसनपुर गांव निवासी मोहम्मद शोएब पुत्र सलीम खान समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। चौकी इंचार्ज राणा राज सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
+ There are no comments
Add yours