ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने सोमवार को जिले में अवैध मदरसों की जांच के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ ही एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार उपाध्याय की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं।
डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों, नगर आयुक्तों, पुलिस क्षेत्र अधिकारियों के साथ ही नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को जारी पत्र में अपने अपने क्षेत्र में बिना पंजीकरण के चल रहे मदरसों की संयुक्त जांच करने के लिए कहा है। इसी के साथ ही एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है। रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में मांगी गई है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध मदरसों पर शिकंजा कसने की बात कही थी।
वहीं, शासन ने इस मामले में जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों की अगुवाई में जांच कमेटी गठित करने और एक माह में जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही थी। उसी के क्रम में उधम सिंह नगर जिला प्रशासन के इस कदम को देखा जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours