Mathura News: पिता की मौत का बदला लेने के लिए बेटे ने आरोपी को भरी पंचायत में गोलियां से भूना

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, उत्तर प्रदेश: मथुरा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपका दिल दहल जाएगा। जहां जिले में समाज की कुरीतियों को लेकर पंचायत बुलाई गई थी। इस पंचायत में पूर्व प्रधान स्व. रामवीर का बेटा कृष्णा चौधरी भी पहुंचा था। कृष्णा ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए अमोल पहलवान को भरी पंचायत में गोलियों से भून दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद कृष्णा चौधरी मौके से फरार हो गया। वहीं अनमोल की भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बदला लेने के लिए बेटे ने आरोपी को भरी पंचायत में मारी गोली

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पैगांव में 29 जनवरी 2022 को कोकिलावन मार्ग पर 3 बदमाशों ने प्रधान रामवीर की बेरहमी से हत्या कर दी थी।जिसके बाद मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने अमोल पहलवान को मुख्य आरोपी बनाया था। इसके बाद समाज की कुरीतियों को लेकर पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें रामवीर के बेटे कृष्णा चौधरी ने भरी पंचायत में अमोल पहलवान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। फायरिंग के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

जानिए, क्या कहना है एसएसपी शैलेश कुमार पांडे का?

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे  एसएसपी शैलेश कुमार पांडे का कहना है कि शेरगढ़ क्षेत्र के पैगांव में हत्या की घटना हुई है, जिसमें अमोल पहलवान नाम के शख्स को गोली लगी थी। घायल हालत में उसके परिजन आनन-फानन में उसको लेकर जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव में समाज की कुरीतियों पर पंचायत चल रही थी, जिसमें कृष्णा चौधरी और अमोल पहलवान भी था, दोनों के बीच कहासुनी हुई थी।

जानिए, क्या कहना है मृतक के परिजनों का?
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि कृष्णा और उसके साथियों ने अमोल पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में जब वे उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। साल 2022 में कृष्णा चौधरी के पिता रामवीर की हत्या हुई थी और पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या का मुख्य आरोपी अमोल पहलवान को बनाया था, वह जेल भी गया था। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours