ख़बर रफ़्तार, बरेली : इंस्टाग्राम पर एक महिला की बरेली के युवक से दोस्ती हो गई। प्यार परवान चढ़ा तो महिला सात साल की बच्ची को लेकर प्रेमी के घर सीबीगंज पहुंच गई। प्रेमिका के आने पर प्रेमी घर से फरार हो गया तो महिला ने उसके घर में ही डेरा डाल दिया। वह प्रेमी से मिलने की जिद पर अड़ी है।
मामला सीबीगंज थाना क्षेत्र के सनईया रानी मेवाकुंवर गांव का है। पुलिस के मुताबिक झारखंड की महिला अपनी सात साल की बच्ची के साथ सीबीगंज पहुंच गई। उसने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर इस गांव के युवक से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में घंटों बातचीत होने लगी।
- महिला ने किया हंगामा
महिला अपने प्रेमी से मिलने जब उसके घर आई तो जानकारी होते ही युवक फरार हो गया। इस पर महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर सीबीगंज पुलिस पहुंच गई। युवक के परिजन उसके जम्मू में नौकरी करने की बात कह रहे हैं। वहीं, महिला युवक के घर में ही है। उसका कहना है कि जब तक वह प्रेमी से नहीं मिल लेगी, तब तक नहीं जाएगी। वहीं महिला का पति सऊदी में नौकरी करता है। महिला की उम्र लगभग 32 वर्ष है, जबकि युवक की उम्र 26 वर्ष है। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि महिला को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। युवक से भी संपर्क कर रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours