अयोध्या पहुंचे प्रभु श्रीराम और मां सीता, सीएम योगी ने किया स्वागत

ख़बर रफ़्तार, अयोध्या: प्रभु श्रीराम अयोध्या पहुंच गए। उनके साथ भाई लक्ष्मण और मां सीता थीं। सीएम योगी ने उनकी आरती उतारी। इस दृश्य को देखने के लिए अपार जनसमूह एकत्रित हुआ।

प्रभु श्रीराम अयोध्या पहुंच गए। उनके साथ भाई लक्ष्मण और मां सीता थीं। सीएम योगी ने उनकी आरती उतारी। इस दृश्य को देखने के लिए अपार जनसमूह एकत्रित हुआ। विमान से उतरने के बाद प्रभु श्रीराम रथ पर सवार होकर राम दरबार पहुंचे।

सीएम योगी ने श्रीराम और सीता को नमन करके आरती उतारी। इस मौके पर सीएम योगी कैबिनेट के मंत्री मौजूद रहे।
राम यहां परिवार के दूसरे सदस्यों से भी मिले। सीएम योगी लगातार उनके साथ मौजूद रहे। देश-विदेश के लोग उनके स्वागत के लिए यहां मौजूद रहे।
यहां प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सीएम योगी आज सुबह से अयोध्या में मौजूद रहे। वह रविवार को रात्रि विश्राम भी अयोध्या में करेंगे।
प्रभु श्रीराम का आर्शीवाद लेते भक्तजन।
Ayodhya: Lord Shri Ram arrived in Ayodhya with Mother Sita, CM Yogi performed aarti; see special pictures
रथ में मां सीता के साथ सवार प्रभु श्रीराम।
Ayodhya: Lord Shri Ram arrived in Ayodhya with Mother Sita, CM Yogi performed aarti; see special pictures
अयोध्या में सजे राम दरबार में गुरुओं के साथ विराजित श्रीराम।
Ayodhya: Lord Shri Ram arrived in Ayodhya with Mother Sita, CM Yogi performed aarti; see special pictures
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब दुनिया भर के सनातन धर्मावलंबी अयोध्या आ रहे हैं। भारत के अलग-अलग कोनों से लोग रामलला का दर्शन करने आ रहे हैं। आज अयोध्या में विकास हो रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours