ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव परिणाम बीजेपी के मनमाफिक आया है. बीजेपी अभी तक चार सीटें जीत चुकी है. एक सीट हरिद्वार का रिजल्ट आना बाकी है. यहां भी बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत बड़ी लीड ले चुके हैं.
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में जीत का जश्न, सीएम धामी बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में खिले कमल
उत्तराखंड बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की जीत का जश्न. बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता नाचते-गाते पार्टी मुख्यालय पहुंचे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सीएम धामी भी पार्टी प्रदेश मुख्यालय में मौजूद हैं. सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में उत्तराखंड में सभी पांच सीटों पर कमल खिल रहे हैं. जिस प्रकार मोदी सरकार में सभी वर्गों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गईं, उसी का परिणाम है कि NDA को पूर्ण बहुमत प्राप्त हो रहा है.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के चेहरे पर अब जीत की खुशी देखने को मिल रही है. त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दिए गए बयान में उनका कहना है कि उनकी जीत सुनिश्चित है. जिसकी शाम तक घोषणा हो जाएगी. उन्होंने इस जीत का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है.
उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों की बढ़त बड़ी होती जा रही है. नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने पौने 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह जीत गई है. अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से भी अजय टम्टा ने जीत की हैट्रिक लगाई है.
उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों की बढ़त बड़ी होती जा रही है. नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ढाई लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. अजय भट्ट की लीड 253,654 हो चुकी है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा की बढ़त 169,938 हो चुकी है. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह की लीड 123,571 हो चुकी है. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी की बढ़त 90,653 हो चुकी है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत 60,723 वोटों से आगे चल रहे हैं.
उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों की बढ़त बड़ी होती जा रही है. नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 2 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. अजय भट्ट की लीड 207,988 हो चुकी है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा की बढ़त 130,368 हो चुकी है. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह की लीड 86,783 हो चुकी है. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी की बढ़त 66,441 हो चुकी है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत 49,366 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पौड़ी लोकसभा सीट पर बीजेपी के अनिल बलूनी की बढ़त जारी है. फिलहाल बलूनी 58,998 मतों से आगे है. इस लोकसभा सीट पर 4,389 नोटा वोट भी अब तक पड़े हैं. बसपा को अब तक 1557 वोट पड़े हैं. उत्तराखंड क्रांति दल भी वोट जुटाने में पीछे रह गया है. यूकेडी को 1,628 वोट ही मिले हैं.
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह 35,731 वोटों से आगे चल रही हैं. माला को अब तक 74,615 वोट मिल चुके हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय बॉबी पंवार हैं. बॉबी पंवार को 38,884 वोट मिल चुके हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला 32,107 वोटों के साथ अभी तक तीसरे स्थान पर हैं.
पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी के अनिल बलूनी 35,987 वोटों से आगे चल रहे हैं. अनिल बलूनी को 103,322 वोट मिल चुके हैं. उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के गणेश गोदियाल 67,335 वोटों के साथ बहुत पीछे हैं.
अल्मोड़ा सीट से बीजेपी के अजय टम्टा 69,958 वोटों से आगे हैं. अजय टम्टा को अभी तक 122,115 वोट मिल चुके हैं. कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को अभी तक 52,157 वोट ही मिले हैं.
हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के त्रिवेंद्र सिंह रावत 26,936 वोटों से आगे चल रहे हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत को अभी तक 132,767 वोट मिले हैं. कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को 105,831 वोट मिले हैं.
नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी के अजय भट्ट को 151,206 वोटों से आगे. अजय भट्ट को अभी तक 265,255 वोट मिले हैं. उधर कांग्रेस के प्रकाश जोशी 114,049 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं.
+ There are no comments
Add yours