ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: दिल्ली बॉर्डर के पास किसानों के दिल्ली कूच करने के एलान को लेकर बंद किए गए रोड को खोलने का काम किया जा रहा है। पश्चिमी दिल्ली के टीकरी बॉर्डर और बाहरी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है। सीमेंट से लगी बैरिकेडिंग क्रेन से हटाई जा रही है। साथ ही सीमेंट से बनाए बड़े गतिअवरोधक बुलडोजर से तोड़े जा रहे हैं।
सिंघु बॉर्डर पर हटाई जा रही बैरिकेडिंग
पश्चिमी दिल्ली में किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए 13 फरवरी को बंद किए गए टीकरी बॉर्डर को खोलने का काम शुरू हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि देर रात तक बॉर्डर का रास्ता खोल दिया जाएगा। बॉर्डर पर खड़े किए गए ट्रकों को हटा दिया गया है। कंटेनर भी उठाए जा रहे हैं, ज्यादातर को उठा लिया गया है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि पहले बॉर्डर पर रोड की एक-एक लेन को खोला जाएगा। रात को उन बैरिकेड को भी हटाया जाएगा, जिन पर कंक्रीट डालकर पक्की दीवार की तरह बना दिया गया था।
+ There are no comments
Add yours