ख़बर रफ़्तार, किच्छा : आगामी चुनाव में युवाओं की भागीदारी ही जीत का सहरा सजायगी, उक्त वक्तव्य पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नगर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे, इस मौके पर कार्यकर्ताओ ने उनका फूल मालाओं से लाद स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रत्येक कार्यकर्ता को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को जीत दर्ज करने के लिए मेहनत करनी चाहिए वह भाजपा की झोली में उत्तराखंड की पांचो सीटों को देखकर पार्टी के हाथों करना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक दीप सिंह, उत्तराखंड वन निगम के पूर्व अध्यक्ष सुरेश परिहार दिनेश भाटिया, प्रहलाद, खुराना लता सिंह, स्वतंत्र राय, राकेश गुप्ता, नितेश बाला सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours